महाराष्ट्र के सियासी संकट के बीच बीजेपी कोई मौका नहीं छोड़ना चाहती. इसी के मद्देनजर सोमवार 27 जून को सूबे के पूर्व सीएम और विपक्ष के नेता देवेंद्र फड़णवीस (Devendra Fadnavis) के घर मुंबई (Mumbai) में बीजेपी कोर की विशेष बैठक हुई. बीजेपी के महाराष्ट्र चीफ चंद्रकांत पाटिल ने बताया कि इस बैठक में राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक की पूर्व तैयारी को लेकर चर्चा हुईं. सूत्रों के मुताबिक इस बैठक में महाराष्ट्र के सियासी संकट पर आगे की रणनीति के तहत पार्टी की तरफ से अपने सभी विधायकों को मुंबई में ही रहने के निर्देश दिए गए हैं. देखिए Abp News के खास शो 2024 Taiyari Shuru के वीडियो रिपोर्ट में.