आजकल प्रेगनेंट होना काफी मुश्किल हो गया है। अमूमन हर 10 में से 2 महिलाएं किसी न किसी वजह से इनफर्टिलिटी से जूझ रही हैं। कुछ महिलाओं की फैलोपियन ट्यूब ब्लज्ञॅक हो जाती है जिसकी वजह से उन्हें कंसीव करने में दिक्कत आती है।अगर दोनों में से एक भी फैलोपियन ट्यूब ठीक हो, तो उस स्थिति में वह फर्टिलिटी ट्रीटमेंट की मदद से मां बन सकती हैं। वहीं अगर दोनों ही ट्यूब में दिक्कत हो, तो कुछ प्रक्रियाओं से इस परेशानी को दूर करने की कोशिश की जाती है।
Being pregnant has become very difficult these days. Generally, 2 out of every 10 women are suffering from infertility due to some reason or the other. Some women's fallopian tubes become blocked, due to which they find it difficult to conceive.If either of the fallopian tubes is fine, then in that case she can become a mother with the help of fertility treatment. On the other hand, if there is a problem in both the tubes, then some procedures are tried to overcome this problem.
#Cysttreatment