तीस्ता सीतलवाड़ (Teesta Setalvad) की मुश्किलें और बढ़ गई हैं....2002 गुजरात दंगों को लेकर गुजरात को बदनाम करने के आरोप में तीस्ता सीतलवाड़ एटीएस की कस्टडी में हैं लेकिन अब उन पर लगा है एक और गंभीर आरोप...ये आरोप है गुजरात में पीड़ितों के नाम पर विदेशों से अपने एनजीओ के लिए पैसे जुटाने का...ये पैसे जुटाए तो दंगा पीड़ितों के नाम पर गए लेकिन खर्च तीस्ता ने खुद पर किए...ये आरोप किसी और ने नहीं बल्कि तीस्ता सीतलवाड़ के एक बेहद करीबी ने लगाए हैं...इस बीच तीस्ता के लिए कांग्रेस खुलकर सामने आई है...देखिए Abp News के खास शो Master Stroke के वीडियो रिपोर्ट में.