देश में हर विरोध के बाद हिंसा आम होती जा रही है. महाराष्ट्र की सियासत अब देश के सुप्रीम कोर्ट तक पहुंच गई है. बागियों के वकील और शिवसेना के वकील कोर्ट में आमने-सामने हैं, दलीलें दी जा रही हैं, तथ्य बताए जा रहे हैं लेकिन हकीकत सड़कों पर दिख रही है. कहीं किसी का कार्यालय तोड़ा जा रहा है तो कहीं लोग अपने ही नेता का पुतला फूंक रहे हैं.