यूक्रेन के क्रेमेनचुक में मॉल के निशाना बनाकर किए गए रूस मिसाइल हमले में मरने वालों की संख्या अब बढ़कर 16 हो गई है जबकि 59 लोग घायल है. मंगलवार तड़के यूक्रेन इमरजेंसी सर्विसेज के प्रमुख ने इस बात की जानकारी दी. टेलीग्राम पर सर्गेई क्रूक ने बताया- “अब तक 16 लोगों की मौत हुई है, 59 लोग घायल हुए हैं, जिनमें से 25 को अस्पताल में भर्ती कराया गया है. सूचना अपडेट की जा रही है.”