Mohammed Zubair Arrest : Delhi Police द्वारा जुबैर की गिरफ्तारी में क्या नियमों का पालन किया गया?

Abp Live 2022-06-28

Views 78

धार्मिक भावनाओं को भड़काने वाले एक ट्वीट के चलते Delhi Police द्वारा Mohammed Zubair को Arrest कर लिया गया है जिसके बाद से ही उनकी गिरफ्तारी को लेकर Social Media पर लोग दिल्ली पुलिस और Narendra Modi सरकार से सवाल पुछ रहे हैं. ऐसे में इस बात का भी हवाला दिया जा रहा है कि Mohammed Zubair की गिरफ्तारी में दिल्ली पुलिस ने नियमों का पालन नहीं किया है. साथ ही उस Twitter Handle पर भी बात होगी जिसकी शिकायत पर जुबैर को गिरफ्तार किया गया है. लेकिन सबसे बड़ा सवाल जो लोग पूछ रहे हैं वो ये है कि एक तरफ तो Nupur Sharma धार्मिका भावनाओं को आहत करने के बाद बाहर घूम रही हैं और दूसरी तरफ मुहम्मद जु़बैर को 2018 के एक Tweet पर गिरफ्तार किया जा रहा है. तो चलिए जानते हैं क्या है इस पूरे मामले का सियासी खेल. Uncut पर देखिए Bhupinder Soni की ये रिपोर्ट. 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS