UDAIPUR:राजस्थान में माहौल तनावपूर्ण, नृशंस हत्या को लेकर बीजेपी ने बुलाया बंद; NIA और SIT पहुंची

The Sootr 2022-06-29

Views 8

UDAIPUR. राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में एक टेलर की मंगलवार को दो लोगों ने गला रेतकर हत्या कर दी... इसके बाद पूरे उदयपुर में जगह-जगह पुलिस (Police) तैनात कर दी गई है...पूरे राजस्थान में 24 घंटे के लिए इंटरनेट (Internet) बंद कर एक महीने के लिए धारा 144 (Section 144) लागू कर दी गई है...उधर इस घटना को लेकर बीजेपी (BJP) ने उदयपुर बंद बुलाया है...तालिबानी हत्या में शामिल दो आरोपी (accused) गौस मोहम्मद और रियाज जब्बार को गिरफ्तार कर लिया गया है... इसके साथ ही NIA और SIT की टीम उदयपुर पहुंच चुकी है...उधर मृतक के अंतिम संस्कार (funeral) की तैयारी की जा रही है...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS