पीएम नरेंद्र मोदी जर्मनी (PM Narendra Modi in Germany) में आयोजित जी-7 शिखर सम्मेलन (G-7 Summit) में शिरकत किया.... G7 राष्ट्रों के नेता जर्मनी के श्लॉस इल्माउ (Schloss Elmau) में शिखर सम्मेलन के लिए एकत्र हुए थे... इस सम्मेलन में यूक्रेन पर G7 ने बयान दिया (Ukraine On G7) कि हम 2022 में 29.5 बिलियन अमेरीकी डॉलर (Billion US Dollars) के बजट समर्थन देने के लिए तैयार हैं या प्रदान किए हैं... यह यात्रा पीएम मोदी के लिए कैसा रहा है देखिये इस रिपोर्ट में...