एक तरफ कोरोना महामारी के चलते देश अभी भी कई दिक्कतों का सामना कर रहा है ख़ास कर की देश की मध्यम वर्गीय जनता और गरीब। इस महॅंगाई के चलते पिसती ही जा रही है. एक तरफ पेट्रोल डिसल के दाम दूसरी तरफ रसोई गैस के दाम इन बढ़ते दामों के चलते आम आदमी इस वक्त सबसे ज्यादा परेशान है। इसी बीच अब नई खबर यह आयी है की 1 जुलाई से आपकी शॉपिकंग लिस्ट से कुछ चीज़ें कम हो जाएंगी। चलिए बताते है की क्या क्या सामान आपके लिस्ट से कम होने वाला है।
#SingleUsePlastic #PlasticBan #PetrolDieselPriceHike #Plastic #India #Pollution #AmulMilk #MotherDairy #Milk #Straw #HWNews