Uddhav Thackeray Resigns: 2 जुलाई तक महाराष्ट्र में बन सकती है नई सरकार, BJP कवायद में जुटी

Abp Live 2022-06-30

Views 193

सुप्रीम कोर्ट ने महाराष्ट्र में फ्लोर टेस्ट कराए जाने की इजाजत दे दी. इस फैसले के बाद उद्धव ठाकरे ने फेसबुक लाइव किया और इस दौरान मुख्यमंत्री पद से इस्तीफे का एलान कर दिया. इसके साथ ही उन्होंने विधान परिषद की सदस्यता छोड़ने की घोषणा की. इस दौरान उद्धव ठाकरे ने कहा कि मैं आया भी अनपेक्षित रूप से था और जा भी अनपेक्षित रूप से रहा हूं. मतलब हमेशा के लिए नहीं जा रहा हूं मैं यहीं रहूंगा और शिवसेना भवन में फिर जा कर बैठूंगा, अपने सभी लोगों को एकत्र करूंगा.#eknathshinde #uddhavthackeray #maharashtrapolitics #shivsena #maharashtrapoliticalcrisis #uddhavthackerayresign 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS