छत्तीसगढ़ में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की ओर से शुरू की गई तमाम योजनाओं में राजीव गांधी किसान न्याय योजना एक महत्वाकांक्षी योजना है, जिसका मकसद किसानों की मदद करना है. इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ की सरकार किसानों की आर्थिक तौर पर मदद करती है. योजना के तहत उन किसानों को भी आर्थिक मदद दी जा रही है, जिनके पास अपनी खेती की जमीन नहीं है. योजना के तहत छत्तीसगढ़ सरकार धान की फसल के साथ-साथ मक्का, सोयाबीन, गन्ना, कोदो कुटकी, अरहर जैसी खरीफ फसलों का उत्पादन करने वाले सभी किसानों को 9000 रुपये प्रति एकड़ की सहायता देती है.