टीवी की मोस्ट पॉपुलर एक्ट्रेस चारू असोपा (Charu Asopa) और राजीव सेन (Rajiv Sen) के रिश्ते को लेकर फिर से चर्चाएं होने लगी हैं। दोनों को लेकर यह खबर आ रही थी कि वे अब कानूनी तौर पर अलग होना चाहते हैं। इसी बीच अब तलाक की खबरों के सामने आते ही चारू असोपा ने हाल ही में एक मीडिया हाउस को इंटरव्यू दिया है। जिसमें उन्होंने अपने पति द्वारा फैलाए गए झूठ और शादी में आ रही मुश्किलों के बारे में बताया। जहां एक ओर चारू असोपा (Charu Asopa) ने राजीव सेन (Rajiv Sen) पर आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होंने एक्ट्रेस के खिलाफ झूठ फैलाया है, तो वहीं राजीव सेन ने भी काउंटर करते हुए कहा कि एक्ट्रेस ने अपनी पहली शादी छुपाई है। ऐसे में चारू असोपा और राजीव सेन के इन बयानों को देखने के बाद ये कयास लगाए जाने लगे है कि जल्द ही इनका तलाक होने वाला है।
Discussions have started again regarding the relationship between TV's most popular actress Charu Asopa and Rajiv Sen. There was news about both that they now want to separate legally. Meanwhile, now as soon as the news of divorce came to the fore, Charu Asopa has recently given an interview to a media house. In which she told about the lies spread by her husband and the difficulties in marriage. While Charu Asopa accused Rajiv Sen of spreading lies against the actress, Rajiv Sen also countered that the actress hid her first marriage. In such a situation, after seeing these statements of Charu Asopa and Rajiv Sen, it is being speculated that they are going to get divorced soon.
#Charuasopa #Rajeevsen