#ShivSena #CMEknathShinde #RajThakrey
महाराष्ट्र में शिवसेना के बागी विधायक और मंत्री एकनाथ शिंदे नया इतिहास रच चुके हैं। वह प्रदेश के नए मुख्यमंत्री बनेंगे। हालांकि, वह एक ऐसे नेता के तौर पर सामने आए हैं, जो शिवसेना से बगावत के चलते पूरे देश में चर्चित हो गए हैं। लेकिन एकनाथ शिंदे से पहले भी एक और शिंदे शिवसेना में बाला साहब के राज में बगावत कर चुके थे।