Dancer Sheela Vaz is no more in this world. Sheela has passed away at the age of 90. Sheela acted in more than 40 films, in which she mostly appeared as a dancer. The journey to embrace Indian folk dance was not an easy one for Sheela. Initially, the dancer had to convince his family a lot before appearing in films. Even today people are compelled to dance on the songs of Sheela.
डांसर शीला वाज अब इस दुनिया में नहीं रही है। शीला का 90 साल की उम्र में निधन हो गया है। शीला ने 40 से ज्यादा फिल्मों में काम किया, जिसमें वह ज्यादातर एक डांसर के रूप में ही नजर आई थी। शीला के लिए भारतीय लोक नृत्य को अपनाने के लिए सफर आसान नहीं था। शुरू में डांसर को फिल्मों में आने से पहले अपने परिवार को काफी समझाना पड़ा। शीला के गानों पर लोग आज भी नाचने के लिए मजबूर हो जाते हैं।
#danceersheilavaz #sheilavaz #oldsongs