शादी करना हर किसी के लिए बेहद खास होता है. हर कोई चाहता है कि उसकी लाइफ में कोई ऐसा इंसान आए जो हर तरह से उन्हें प्यार दे सके और उसका ख्याल रख सके. वैसे भी पति और पत्नी को एक दूसरे का पूरक कहा जाता है. वे दोनों एक दूसरे के सुख दुख के जीवनसाथी होते हैं. लेकिन, चाणक्य (acharya chanakya) ने कहा है कि पति को अपनी पत्नी को भूलकर भी इन बातों को नहीं बताना चाहिए.
#ChanakyaNiti #ChanakyaNitiHusbandWifeRelation #ChanakyaNitiRelationshipTips #NewsNationShraddha