Alia Bhatt In London: Alia Bhatt is in London for the shooting of her Hollywood debut 'Heart of Stone'. During this, Alia, along with her sister Shaheen Bhatt, went to meet her aunt Rima Jain and her family and had dinner with them in a restaurant. During this, filmmaker Karan Johar was also seen with him. Now an unseen photo of Alia posing with Karan in London has been shared online. During this, Alia is seen in a comfortable black dress without makeup. In this photo, she is seen posing with Karan Johar and a fan. Even before this, other pictures of the family get-together were revealed, in which Alia was seen sitting with Shaheen on one side and Reema on the other. In the picture, Reema's son Armaan Jain, his wife Anissa Malhotra, niece Natasha Nanda and some other people are also seen sitting across a table.
Alia Bhatt In London: आलिया भट्ट (Alia Bhatt) अपने हॉलीवुड डेब्यू 'हार्ट ऑफ स्टोन' (Heart Of Stone) की शूटिंग के लिए लंदन (London) में हैं. इस दौरान आलिया अपनी बहन शाहीन भट्ट (Shaheen Bhatt) के साथ, अपनी मौसी रीमा जैन (Rima Jain) और उनके परिवार से मिलने और उनके साथ एक रेस्तरां में खाना खाने पहुंची. इस दौरान उनके साथ फिल्ममेकर करण जौहर (Karan Johar) भी नजर आए. अब आलिया की लंदन में करण के साथ पोज देते हुए एक अनसीन फोटो ऑनलाइन शेयर की गई है. इस दौरान आलिया आरामदायक काले रंग की ड्रेस में बिना मेकअप के नजर आ रही हैं. इस फोटो में वो करण जौहर और एक फैन के साथ पोज देती नजर आ रही हैं. इससे पहले भी फैमिली गेट-टुगेदर की अन्य तस्वीरें सामने आईं थी जिनमें आलिया को एक तरफ शाहीन के साथ और दूसरी तरफ रीमा के साथ बैठे हुए नजर आ रहे थे.. तस्वीर में रीमा के बेटे अरमान जैन, उनकी पत्नी अनीसा मल्होत्रा, भतीजी नताशा नंदा और कुछ अन्य लोग भी एक टेबल के पार बैठे नजर आ रहे हैं.
#AliaBhattLondonBabyBumpUnseenLook