Supreme court on Nupur Sharma: Supreme Court refused to entertain a plea by former BJP spokesperson Nupur Sharma to club multiple FIRs registered against her over her remarks on Prophet Mohammed. But before that, the vacation bench of Justices Surya Kant and JB Pardiwala came down heavily on Sharma for ingniting emotions across the country and held her responsible for what is happening in the country.
Supreme court on Nupur Sharma: पैगंबर मोहम्मद पर (Paigambar Muhammad Controversy) आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले में नूपुर शर्मा (Nupur Sharma) को सुप्रीम कोर्ट (Supreme court ) ने कड़ी फटकार लगाई है। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि उदयपुर में हुई घटना के लिए उनका बयान ही जिम्मेदार है, जहां दो लोगों ने एक टेलर कन्हैयालाल की हत्या कर दी थी। सुप्रीम कोर्ट ने नूपुर शर्मा के खिलाफ अब तक कोई कार्रवाई नहीं होने पर सख्त नाराजगी जताई और कहा कि उसके बयान से देश उबल गया है। कोर्ट ने नूपुर शर्मा से टीवी पर आकर माफी मांगने को भी कहा। यही नहीं कोर्ट ने कहा कि नूपुर शर्मा के बयान ने राष्ट्र की सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर दिया है। नूपुर शर्मा ने सारे केस दिल्ली ट्रांसफर करने की अर्जी दी थी, सुप्रीम कोर्ट ने इससे इनकार कर दिया, इसके बाद नूपुर शर्मा ने अपनी अर्जी वापस ले ली।
#NupurSharma #PaigambarMuhammad #Supremecourt
Nupur Sharma, Supreme Court, Paigambar Muhammad Controversy, Supreme court Nupur Sharma, Paigambar Muhammad Controversy, Prophet Muhammad, नूपुर शर्मा, सुप्रीम कोर्ट, पैगंबर मोहम्मद विवाद, नुपुर शर्मा, नुपूर शर्मा ,Maharashtra Political Crisis, Uddhav Thackeray, Eknath Shinde, Sanjay Raut, Jagannath rath yatra 2022, Jagannath Puri Rath Yatra 2022, Coronavirus Update India, oneindia hindi, oneindia hindi news, वनइंडिया हिंदी, वनइंडिया हिंदी न्यूज़