PATNA: सिविल कोर्ट में धमाका, तीन पुलिसकर्मी घायल

The Sootr 2022-07-01

Views 9

बिहार(Bihar) की राजधानी पटना(Patna) की सिविल कोर्ट(civil court) में शुक्रवार को ब्लास्ट(Blast) हो गया...धमाके(Blast) में 3 पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं....घायलों में एक दारोगा रैंक के अधिकारी हैं... जिनकी हालत गंभीर बताई जा रही है...घायलों को पीएमसीएच में भर्ती कराया गया है....बताया जा रहा है कि कदमकुआं थाने की पुलिस से विस्‍फोटक(Explosives) बरामद किया था...इस विस्‍फोटक को कोर्ट को दिखाने के लिए सिविल कोर्ट लाया गया था....विस्‍फोटक को कोर्ट के एक कमरे में रखा गया था...कुछ ही देर बाद कोर्ट के एक रूम में रखा विस्‍फोटक ब्‍लास्‍ट कर गया...धमाके की चपेट में वहां मौजूद 3 पुलिसवाले भी आ गए....इनमें से एक दारोगा भी शामिल है....धमाके की आवाज सुनकर कोर्ट परिसर में अफरा तफरी का माहौल हो गया...

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS