उदयपुर में टेलर कन्हैया लाल की हत्या (Kanhaiya Lal Murder) की जांच जारी है. इस दौरान हमलावरों को लेकर कई खुलासे हुए हैं. जांच करने वाली टीम को पता चला है कि जिन हमलावरों ने उदयपुर (Udaipur) में टेलर की हत्या की थी वो पाकिस्तान (Pakistan) में बैठे आकाओं के इशारे पर काम करते थे. जांच में इस बात का खुलासा हुआ है कि कातिल गौस मोहम्मद (Ghouse Mohammed) साल 2014 में पाकिस्तान में दावते इस्लामिक के जलसे में भी शामिल हुआ था. टेलर की हत्या करने वाले दोनों आरोपी नूपुर शर्मा के बयान के बाद से ही कुछ बड़ा करने की प्लानिंग कर रहे थे.