Sushmita Sen ने अपने बॉयफ्रेंड Rohman Shawl को लेकर किया चौंकाने वाला खुलासा

NN Bollywood 2022-07-02

Views 43

एक्ट्रेस सुष्मिता सेन (Sushmita Sen)का नाम विश्वभर की सुंदरियों में शुमार है. उनके चाहने वालों की लिस्ट काफी ज्दाया लंबी चौड़ी है. एक्ट्रेस फिल्मों से काफी लंबे समय से दूर हैं. दर्शक ये चाहते है कि वो फिर से फिल्मों में नजर आए. हालांकि उन्होंने कुछ समय पहले आई अपनी एक वेब सीरीज  के जरिए अपने फैंस की ख्वाहश पूरी कर दी  थी. वहीं कुछ समय पहले जब सुष्मिता सेन (Sushmita Sen) का  ब्रेकअप हुआ तो लोग हैरान हो गए. लेकिन इसका कारण किसी को सही से पता नहीं चला. अब एक्ट्रेस ने हाल ही में  ट्विंकल खन्ना (Twinkle Khanna) के एक चैट शो में लोगों के इस सवाल का जवाब दे दिया है.
#Bollywood #SushmitaSen #NNBollywood #SushmitaSenNews #SushmitaSenOnBoyfriendRohmanShawl 

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS