मंदिरा बेदी ने याद किया पति राज कौशल को कहा - आसमान सारा दिन तुम्हारे लिए रोता रहा जैसे हम रो रहे थे

NN Bollywood 2022-07-02

Views 2

एक्ट्रेस मंदिरा बेदी (Mandira Bedi)दमदार एक्ट्रेसेस में आती है. उन्होंने अपने लाइफ जो कुछ हासिल किया अपनी मेहनत के दम पर. वो उन महिलाओं के लिए उदाहरण है जो उड़ान भरना चाहती हैं कुछ सीखना चाहती है. अपने सपनों को सच करना चाहती हैं. खुशमिजाजी के लिए जानी जाने वाली एक्ट्रेस की जिंदगी में एक समय ऐसा आया जब उनके सपने टूट गए और सबकुछ बिखर गया है. दरअसल, एक्ट्रेस के पति राज कौशल का निधन हो गया. राज कौशल उनकी जिंदगी से हमेशा-हमेशा के लिए चले गए और वो अपने बच्चों संग अकेली रह गई. लेकिन हाल ही में वो अपने पति की डेथ एनिवर्सरी पर बहुत ही भावुक नजर आई थी, जिसके चलते उन्होंने पति के लिए एक प्यारा सा पोस्ट शेयर किया था.
#MandiraBedi #RajKaushal #MandiraBediPost #MandiraBediHusbandDeathAnniversary

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS