राजस्थान (Rajasthan) के उदयपुर (Udaipur) में 28 जून की दोपहर को कन्हैयालाल के बर्बर हत्याकांड (Kanhaiyalal Murder Case) के बाद लगी पाबंदियों में छूट दे दी गई है. इसके बाद सुबह से ही लोगों की आवाजाही शुरू हो गई है. छूट देने के पीछे कारण है कि 1 जुलाई को निकली रथ यात्रा शांतिपूर्ण रही जिसमें किसी प्रकार की कोई अनहोनी नहीं हुई. वहीं उदयपुर की बिगड़ी कानून व्यवस्था को संभालने आए दिनेश एमएन ने भी कह दिया था कि कर्फ्यू (Udaipur curfew) में ढील देनी शुरू कर दी जाएगी. इसी की वजह से कर्फ्यू में ढील दी गई है.