जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबल लगातार आतंकियों के सफाए में जुटे हैं, रोजाना आतंकियों से मुठभेड़ की खबरें सामने आती हैं. जिनमें आतंकियों को या तो ढेर कर दिया जाता है, या कुछ खुद को सरेंडर कर देते हैं. लेकिन कश्मीर से अब एक ऐसी खबर सामने आई है, जो सेना और सुरक्षाबलों के लिए काफी मददगार साबित हो सकती है. कश्मीर के रीसी (Reasi) जिले में सुरक्षाबलों ने नहीं बल्कि गांव के लोगों ने दो आतंकियों को पकड़ा है. दोनों आतंकियों से भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किए गए हैं.