IAS Ram Vilas Yadav को LDA ने कितने दिनों का समय दिया ? Hindi News

Abp Live 2022-07-03

Views 4

लखनऊ से इस वक्त की बड़ी खबर आ रही है। लखनऊ में IAS अधिकारी राम विलास यादव के अवैध कॉम्प्लेक्स पर चलेगा बुलडोजर... एलडीए ने पत्नी कुसुम विलास यादव को संयुक्त रूप से नोटिस जारी किया... नोटिस में कहा इस कॉन्प्लेक्स को खुद 30 दिन में गिरा ले नहीं तो एलडीए इसे ध्वस्त करेगा और उसका खर्च राजस्व के रूप में वसूलेगा। फैजुल्लागंज में गौरभीट चौराहे के पास मौर्य मार्केट में 300 वर्ग मीटर के कॉम्पलेक्स में बेसमेंट, भूतल, प्रथम तल बनवाया गया है । नक्शा बिना पास कराए ही अवैध निर्माण कराया।

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS