उत्तर प्रदेश में योगी सरकार के सौ दिन पूरे होनेवाले हैं। इन सौ दिनों में योगी ने क्या काम किए हैं, आज हम आपको इसका लेखा-जोखा देने की कोशिश करेंगे. योगी कई बार कह चुके हैं कि वो यूपी को 1 ट्रिलियन डॉलर इकनॉमी वाली अर्थव्यवस्था बनाने का लक्ष्य लेकर काम कर रहे हैं. लेकिन क्या योगी उस दिशा में यूपी को लेकर जाने में कामयाब हुए हैं या फिर वो वादे सब हवा हवाई हैं. योगी कल खुद अपने काम का लेखा जोखा देंगे लेकिन उससे पहले आज बताते हैं कि योगी ने सौ दिनों में क्या किया है ? देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.