हैदराबाद (Hyderabad) में बीजेपी की रैली (BJP Rally) को पीएम मोदी (PM Modi) ने संबोधित किया. ये रैली बीजेपी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की दो दिवसीय बैठक खत्म होने के बाद आयोजित की गई. इस रैली को 'विजय संकल्प सभा' (Vijaya Sankalpa Sabha) नाम दिया गया. पीएम ने कहा कि आज देश के सामान्य नागरिक का बीजेपी पर इतना भरोसा है. अन्य राज्यों में भी हमने देखा है कि भाजपा की डबल इंजन सरकार में लोगों का विश्वास बढ़ है. तेलंगाना में भी लोग भाजपा की डबल इंजन वाली सरकार चाहते हैं. वहीं गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने तेलंगाना (Telangana) के सीएम केसीआर पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि केसीआर सिर्फ सत्ता हथियाने का काम किया जनता का काम नहीं करते. केसीआर के पार्टी के चिन्ह पर तंज कसते हुए कहा कि जो कार उनके छाप हैं वह कार तो केसीआर के पास है लेकिन कार की चाभी ओवैसी के पास है, केसीआर को ओवैसी से डर लगता है. आगे उन्होंने कहा कि केसीआर को अब आगे सचिवालय जाने की जरूरत नहीं है, तेलंगाना में अब अगला मुख्यमंत्री भाजपा (BJP) का होगा. देखिए abp news की इस खास वीडियो रिपोर्ट में.