ज्ञानवापी मस्जिद और श्रृंगार गौरा केस की मेरिट को लेकर वाराणसी के जिला जज अजयकृष्ण विश्वेश की कोर्ट में सोमवार से फिर सुनवाई शुरू हो रही है. कोर्ट केस की पोषणीयता पर सुनवाई कर रहा है. एक महीने पहले मुस्लिम पक्ष की ओर से 26 पॉइंट्स पर दलीलें दी गई थीं और केस को ख़ारिज करने की मांग की गई थी. गर्मी की छुट्टियों की वजह से कोर्ट ने सुनवाई 4 जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी थी.
#GyanvapiMasjidUpdate #GyanvapiLeakedVideo #Varanasi #UttarpradeshNews #CMyogi #Yogiadityanath #BreakingNews #LatestNews #TreandingNews #gyanvapicase