TV's Ram-Sita i.e. actor Gurmeet Chowdhury and actress Debina Banerjee have welcomed their first child this year. On 9 February, she announced her pregnancy on Instagram. On April 3, Debina gave birth to daughter Liana. Now the couple has shown their daughter's face to the world for the first time. Debina and Gurmeet have shared their picture kissing the daughter's forehead. Debina writes- 'Introducing Liana...Our heart is one now...Our heart is filled with knowing that we are part of a beautiful society of so many good people...who prayed for our daughter' Sent and expressed the desire to see his face.
टीवी के राम-सीता यानी एक्टर गुरमीत चौघरी और एक्ट्रेस देबीना बनर्जी ने इस साल अपने पहले बच्चे का स्वागत किया है. 9 फरवरी को उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपनी प्रेग्नेंसी की अनाउंसमेंट की थी. 3 अप्रैल को देबीना ने बेटी लियाना को जन्म दिया था. अब कपल ने पहली बार अपनी बेटी का चेहरा दुनिया को दिखाया है. देबीना और गुरमीत ने बेटी के माथे को चूमते हुए अपनी तस्वीर शेयर की है. देबीना लिखती हैं- 'लियाना को इंट्रोड्यूस करते हुए...हमारा दिल अब एक है...हमारा दिल भर आया है, ये जानते हुए कि हम इतने अच्छे लोगों के खूबसूरत समाज का हिस्सा हैं...जिन्होंने हमारी बेटी के लिए दुआएं भेजी और उसके चेहरे को देखने की ख्वाहिश जताई.'
#DebinaGurmeetBabyGirlFaceReveal