#RahulNarvekar #RamrajeNaikNimbalkar #Maharastra
महाराष्ट्र में अब विधान परिषद और विधानसभा की कार्यवाही के संचालन की जिम्मेदारी अब ससुर-दामाद के कंधों पर आ गई है. सूबे के दोनों सदनों के पीठासीन अब ससुर-दामाद बन गए हैं. विधानसभा स्पीकर के चुनाव में जीतकर राहुल नार्वेकर पीठासीन के आसन तक पहुंच चुके हैं. विधान परिषद में पीठासीन के आसन पर पहले से ही राहुल नार्वेकर के ससुर रामराजे नाइक निंबालकर हैं.