महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने आज विधानसभा में उद्धव ठाकरे पर बड़ा आरोप लगाया. शिंदे ने कहा कि विधानपरिषद चुनाव के दिन उनके साथ गलत सलूक किया गया था. इस बर्ताव को वो बर्दाश्त नहीं कर पाए और इसी के बाद उन्होंने विधायकों के साथ सूरत जाने का फ़ैसला लिया...शिंदे ने कहा कि इस बर्ताव के बाद उन्होंने कोई क़दम उठाने का निर्णय किया.शिंदे ने ये भी आरोप लगाया कि उनसे जिस तरह का बर्ताव किया गया था, उसे कई विधायकों ने देखा. शिंदे ने ये भी कहा कि मुझे बदनाम किया गया. एक तरफ़ लोगों को मुझसे बात कर समझाने भेजा और दूसरी तरफ़ मुझे पद से हटा दिया, घर पर पत्थर फेंकने की बात की..