#pramodmahajan #maharashtranews #maharashtra
Pramod Mahajan viral video: भाजपा के लोकप्रिय दिवंगत नेता प्रमोद महाजन, जिन्हें कभी अटल बिहारी बाजपेयी का उत्तराधिकारी माना जाता था। 22 अप्रैल 2006 में भाजपा के युवा नेता प्रमोद महाजन की उनके ही भाई प्रवीण महाजन ने हत्या कर दी थी। चीन के एक दौरे पर भाजपा के दिवंगत नेता प्रमोद महाजन ने एक वाकया 1997 में संसद में पेश किया था। तब उन्होंने बताया था कि जब चीन के लोगों ने सुना कि वो सदन में सबसे बड़ी पार्टी होने के बाद भी विपक्ष में बैठे हैं। उनका कहना था कि चीन के नेता भी उनकी बात सुनकर भौचक रह गए थे।