#Panchkula #TangriRiver #YouthDrowning
Panchkulaके raipurraniमें पड़ते Toda Village के पास Tangri river में दोस्तों संग नहाने आये युवक की Drowning से Death का मामला सामने आया है। रायपुर रानी के गांव टोडा के नजदीक स्थित टांगरी नदी पुल के नीचे युवक डूबा है। घटना की सूचना मिलने के बाद लोकल प्रशासन व एनडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची ओर 3 घण्टे के लगभग सर्च अभियान के बाद टीम के 15 गोताखोरो ने की युवक की नदी से तलाश की।