मुंबई, 11 अप्रैल (भाषा) अभिनेता वरुण धवन और अभिनेत्री जाह्नवी कपूर ने फिल्मकार नितेश तिवारी की आगामी फिल्म 'बवाल' की शूटिंग की शुरू कर दी है।फिल्म के निर्माताओं के मुताबिक, फिल्म की शूटिंग और प्रोडक्शन का काम रविवार को लखनऊ में शुरू हुआ।
Mumbai, Apr 11 (PTI) Actor Varun Dhawan and actress Janhvi Kapoor have started shooting for filmmaker Nitesh Tiwari's upcoming film "Bawal". According to the makers of the film, the shooting and production work of the film started on Sunday in Lucknow.
#janvhikapoor #varundhawan #bawaal