इस देश में कुछ लोग फिलवक्त सुप्रीम कोर्ट से आहत हैं. वो आहत इसलिए हैं, क्योंकि सुप्रीम कोर्ट के दो जजों जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस जेबी पारदीवाला की बेंच ने पैगंबर मुहम्मद साहब के खिलाफ आपत्तिजनक बयान देने वाली नुपुर शर्मा के खिलाफ सख्त टिप्पणियां कर दी हैं. सुप्रीम कोर्ट की टिप्पणियों से आहत लोगों ने सुप्रीम कोर्ट और उनके जजों की सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग शुरू कर दी है. तो क्या सुप्रीम कोर्ट और उसके जज अपने खिलाफ हो रही ट्रोलिंग पर यूं ही खामोश रहेंगे या फिर संविधान से मिली उस ताकत का वो इस्तेमाल कर सकते हैं, जिसे कॉन्टेंप्ट ऑफ कोर्ट कहते हैं, देखिए इस वीडियो में.