आज विश्लेषण में सबसे पहले बात राजभर का तीखे संदेश की...जिसपर अखिलेश यादव आग बबूला हो गए है... क्योंकि आज समाजवादी पार्टी का सदस्यता अभियान था... जहां 24 की तैयारी को धार देते हुए खुद अखिलेश यादव ने सदस्यता ली... लेकिन जब बात राजभर की नसीहत की आई तो अखिलेश ने दो टूक शब्दों में कह दिया कि उन्हें किसी की नसीहत नहीं चाहिए...