जम्मू-कश्मीर में पकड़े गए लश्कर-ए-तैयबा के आतंकवादी के बीजेपी से कथित कनेक्शन मिलने पर कांग्रेस ने भाजपा को घेरा. कांग्रेस ने ऑफिस के बाहर बकायदा पोस्टर्स लगवाकर बीजेपी पर आरोप लगाया. कांग्रेस ऑफिस के बाहर लगे पोस्टर्स में सवाल उठाया गया है कि ये बीजेपी का राष्ट्रवाद है या आतंकवाद?हालांकि बीजेपी लगातार इन आरोपों का खण्डन कर रही है.
#Udaipur #NupurSharma #ProphetMuhammad #Amravati #JammuKashmir #RiyazAkhtari #YouthCongress #SrinivasBV #HWNews