अमेरिका में लगातार फायरिंग की घटनाएं सामने आ रही है. अमेरिका में एक बार फिर शूटआउट से हड़कंप मच गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक इस बार इंडियाना के गैरी सिटी (Indiana Gary City) में एक पार्टी के दौरान गोलीबारी ( Shooting) हुई है. इस घटना में 3 लोगों की मौत हो गई है जबकि कई लोग जख्मी भी हुए हैं. स्थानीय पुलिस के मुताबिक हॉलिडे पार्टी के दौरान फायरिंग (Firing) की घटना हुई. सभी घायलों का अस्पताल में इलाज जारी है. इससे पहले गैरी में 13 जून को भी गोलीबारी हुई थी, जिसमें 2 लोगों की जान चली गई थी.