Unemployment in India : ऐच्छिक बेरोजगारी का सीधा असर युवाओं पर
#unemploymentinindia #unemployment #unemploymentupdate #voiceofbharat
प्रच्छन्न बेरोजगारी उस बेरोजगारी को कहते हैं जिसमे कुछ लोगों की उत्पादकता शून्य होती है अर्थात यदि इन लोगों को उस काम में से हटा भी लिया जाये तो भी उत्पादन में कोई अंतर नही आएगा..जैसे अगर किसी फैक्ट्री में 100 जूतों का निर्माण 10 लोग कर रहे हैं और इसमें से 3 लोग बाहर निकाल दिए जाएँ तो भी 100 जूतों का निर्माण हो जाये तो इन हटाये गए 3 लोगों को प्रच्छन्न रूप से बेरोजगार कहा जायेगा..यह बेरोजगारी वर्तमान समय में देश में तेजी से बढ़ रही है..किसी भी कम्पनी में सीमित लोगों से काम लिया जा रहा है..इस बेरोजगारी संख्या दिन-प्रतिदिन बढ़ती जा रही है