करण जौहर (Karan Johar) का शो 'कॉफी विद करण 7' (Koffee With Karan 7) आने वाली 07 जुलाई से शुरू हो रहा है. जिसके लिए फैंस काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं. इससे पहले चैट शो का टीजर आउट किया गया था. जिसमें शो में कई सेलेब्स दिखाई दिए. वहीं, आलिया भी फिल्म 'रॉकी और रानी की प्रेम कहानी' के को-स्टार रणवीर सिंह (Alia Bhatt Ranveer Singh in KWK 7) के साथ पहुंची. जिस दौरान बातों-ही-बातों में आलिया ने अपनी सुहागरात (Alia Bhatt Suhagraat) के राज सबके सामने खोल दिए. इस बारे में जानकर हर कोई हैरान हो रहा है.
#AliaBhatt #RanbirKapoor #KoffeeWithKaran7 #KaranJohar #RanveerSingh