प्रयागराज में ज्ञानवापी से जुड़े मामले में इलाहाबाद HC में टली सुनवाई. जस्टिस प्रकाश पाडिया की बेंच के न बैठने के कारण टली सुनवाई. अब अगले हफ्ते मामले में सुनवाई हो सकती है. बता दें कि वाराणसी की अदालत में 1991 में मुकदमा दाखिल हुआ था. इस मुकदमे की सुनवाई हो सकती है या नहीं, ये HC को तय करना है. ASI से खुदाई कराकर सर्वेक्षण कराने सहित कई मुद्दों पर बहस होनी है. 20 मई को पिछली सुनवाई में हिंदू पक्ष ने अपनी बहस पूरी की थी. अब आगे की सुनवाई में मुस्लिम पक्षकार अपनी बहस जारी रखेंगे. इसके बाद इस मामले में यूपी सरकार अपना पक्ष भी रखेगी. फिलहाल HC के आदेश पर 31 जुलाई तक विवादित परिसर के सर्वे पर रोक है.