#mahuamoitra #mamatabanerjee #westbengal
Mahua Moitra एक बार फिर से अपने विवाद बयान को लेकर मीडिया की सुर्खियों में आ गई हैं। इस बार उन्होंने मां काली के बारे में विवादित बयान दिया है। तृणमूल कांग्रेस की नेता Mahua Moitra ने काली देवी को मांस खाने और शराब स्वीकार करने वाली देवी के रूप में कल्पना करने की बात कही थी। Mahua Moitra के बयान के बाद उनकी पार्टी ने न केवल इस टिप्पणी से खुद को दूर किया बल्कि इसकी निंदा भी की।