रिपब्लिक टीवी एक बार चर्चा में है, दरअसल लंदन की एक अदालत ने अर्णब गोस्वामी की रिपब्लिक टीवी को ब्रॉडकास्ट करने वाली एक कंपनी पर सैतींस हज़ार पांच सौ स्टर्लिंग पाउंड यानी लगभग 35 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है. कंपनी पर ब्रिटिश बिजनेसमैन को आईएसआई का जासूस बनाकर उनको बदनाम करने का आरोप लगा था.
#RepublicTV #ArnabGoswami #Republic #London #Controversial #Maharashtra #Firm #Fine #Penalty #HWNews #RepublicBharat