पिछले एक महीने में इस देश ने आस्था और अभिव्यक्ति की आज़ादी पर ज़बरदस्त डबल स्टैंडर्ड देखा है...जो लोग कल तक सबको सीख देते थे कि किसी की आस्था का अपमान नहीं होना चाहिए, वो आज हिंदुओं की आस्था को लेकर बिल्कुल ख़ामोश हैं...जिस पश्चिम बंगाल में काली को मानने वाले करोड़ों भक्त हैं, वहां की एक सांसद काली पर ऐसे बयान दे रही हैं, जिसकी वजह से प्रदर्शनों का सिलसिला शुरू हो गया है... देखिए abp news के खास शो Hoonkar में.