Shinzo Abe के लिए भावुक हुए Japan PM Fumio Kishida, बोले- ये हमला नहीं करेंगे बर्दाश्त...

Abp Live 2022-07-08

Views 178

पश्चिमी जापान के नारा शहर में जापान के पूर्व प्रधानमंत्री शिंजो आबे (Shinzo Abe) को गोली मारी गई. हमले के वक्त शिंजो एक छोटी जनसभा को संबोधित कर रहे थे. वहीं गोली लगते ही पूर्व पीएम लहूलुहान होकर मंच पर ही गिर पड़े. एक तरफ जहां शिंजो की हालत गंभीर है वहीं दूसरी तरफ जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने अपने संबोधन के दौरान इस घटना को बर्बर बताया है. उन्होंने कहा कि देश में इस तरह के हमले को बर्दास्त नहीं किया जाएगा. यह घटना बर्बर है और डॉक्टर्स आबे को बचाने के लिए हर संभव कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने आगे कहा कि सरकार इस मामले पर हर जरूरी कार्रवाई कर रही है. पीएम फुमियो किशिदा का कहना है कि एक कैबिनेट बैठक बुलाई जाएगी. इस मीटिंग नें फैसला किया जाएगा कि 10 जुलाई को होने वाले चुनाव टलेंगे या नहीं. देखिए abp news के इस खास वीडियो रिपोर्ट में.

Share This Video


Download

  
Report form
RELATED VIDEOS