उत्तर प्रदेश में हुए उपचुनाव में हार के बाद से ही ओपी राजभर और अखिलेश यादव एक दूसरे पर लगातार जुबानी हमले कर रहे हैं.क्या समाजवादी पार्टी और सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के बीच रिश्तों मं ब्रेक लगने का समय करीब आ गया है? क्या अखिलेश यादव और ओमप्रकाश यादव की दोस्ती का THE END हो चुका है?
सवाल ये भी है कि सुभासपा राष्ट्रपति चुनाव में किसको वोट देने वाली है? और उससे भी एक कदम आगे... क्या ओप्रकाश राजभर की पार्टी NDA गठबंधन में शामिल होने वाली है...सवाल बहुत सारे हैं... लेकिन उसके जवाब कब मिलेंगे? आज यही उत्तर मांग रहा है प्रदेश