रितिका हत्याकांड में पुलिस की जांच शुरू से सवालों के घेरे में रही....पुलिस ने मौके से मिली बाइक को लावारिस बताया...बाद में उसी बाइक से आरोपी आकाश घर से निकलता दिखा....रितिका का शिकायती पत्र सामने आया...जिसमें उसने बाकायदा नाम बता रखे थे...बाद उन्हीं आरोपियों ने रितिका का कत्ल कर दिया...मां-बाप कई दिनों तक गुहार लगात रहे...मामला उछला तो अधिकारी एक्टिव हुए....