कछुए पृथ्वी के सबसे पुराने जीवों में शामिल हैं. उत्तर भारत में सबसे ज्यादा कछुए गंगा के मैदानी इलाकों में मिलते हैं लेकिन उनके लिए खतरा बढ़ रहा है. ऐसे में एक महिला खास कछुओं के संरक्षण की कोशिशों में जुटी हैं. वो बीस हजार से ज्यादा कछुओं को बचा चुकी हैं.
#OIDW