पत्रकारों के नेता बनने की बहुत सी कहानियां हैं. लेकिन शायद है कोई कहानी पत्रकार रहे बोरिस जॉनसन के पीएम बनने तक के सफर को मैच कर पाए. 2019 में अपनी पार्टी को प्रचंड बहुमत दिलाने वाल बोरिस को लेकर शायद ही किसी ने सोचा होगा कि वो अपना कार्यकाल भी पूरा नहीं कर पाएंगे. लेकिन अब जब उनका इस्तीफा हो गया है तो सवाल ये है कि वो आख़िर यहां तक पहुंचे कैसे? तो अनकट की इस स्टोरी में आपको यही बताएंगे कि बोरिस के साथ ऐसा कैसे हो गया.