कोरोना महामारी के बीच जब बच्चों के टीकाकरण की शुरुआत हुई तो अभिभावकों के मन में तमाम तरह के सवाल थे। डर था कि टीका सुरक्षित है या नहीं। इन्हीं मिथकों को तोड़ते हुए कुछ युवा और किशोर आगे आए और पहले खुद टीका लगवाया फिर दूसरों को जागरूक कर रहे हैं। ये युवा और किशोर लोगों के बीच जाकर टीकाकरण के फायदें भी बता रहे हैं। साथ ही सोशल मीडिया के जरिये भी लोगों को जागरूक कर रहे हैं। उन्होंने लोगों से अपील की कि टीका सुरक्षित और असरदार है। इसे जरूर लगवाएं। तीसरी लहर में टीका ने ही सबको बचाया है।