Indore News Today : बारिश का मौसम आते ही सांप निकलने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं. इंदौर (Indore) में तो एक घर में रोजाना इतने सांप निकल रहे हैं कि घरवालों ने दहशत के कारण घर में रहना ही छोड़ दिया है और रात पड़ोसी के घर में बिता रहे हैं.
#indore #indorenews #snake